राज्य कर्मचारियों के बल्ले बल्ले, HRA में बढ़ोतरी।

DA में 3 % बढ़ोतरी के बाद HRA भी बढ़ा

राजस्थान सरकार ने पहले कर्मचारियों के लिए DA में केंद्र की तर्ज पर 3% की बढ़ोतरी की थी तथा इस तरह से राज्य कर्मचारियों का DA 50% से बढ़कर 53% हो गया था तथा भारत सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार जब DA बढ़कर 50% को क्रॉस कर जाता है तो हर भी बढ़ता है DA 50% होने पर हर में भी वृद्धि की जाती है जो इस प्रकार थी है – 9% से बढ़ाकर 10% , 18% से बढ़ाकर 20 % तथा 27 % से बढ़ाकर 30 % किया गया है। इस तरह से कर्मचारियों के वेतन में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा इसमें कुछ विसंगति भी देखने को मिली है जहां पर केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2024 से हर में बढ़ोतरी की थी परंतु राज्य सरकार ने इसे 1 नवंबर 2024 से लागू किया है जबकि दिए की बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू हुई थी इस तरह से हर में भी वर्दी 1 जुलाई 2024 से होनी थी परंतु सरकार ने आनंद-खनन में इसे 1 नवंबर 2024 से लागू किया है तथा कर्मचारी संगठनों ने इस बात पर एतराज जताया है तथा राज्य सरकार को पत्र लिखा है कि केंद्र की तर्ज पर इससे भी 1 जनवरी 2024 या फिर 1 जुलाई 2024 से लागू किया जाए तथा बकाया राशि का एरिया का भुगतान किया जाए अब देखो सरकार क्या निर्णय लेती है यह आने वाले समय में पता चलेगा परंतु फिर भी कर्मचारियों क कि यह मांग पूरी होने से खुशी की लहर है तथा कर्मचारी संगठन अब सरकार से आठवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए कमेटी बिठाने की मांग कर रहे हैं सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था उसके बाद अब अगला वेतन आयोग 2026 में लागू होना है परंतु सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई घोषणा नहीं हुई है अब देखो सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है। चुनाव को देखते हुए सरकार 8th वेतन आयोग को लागू करने के लिए कमेटी बिठाने की घोषणा कर सकती है जो की कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग है। इससे पहले कर्मचारियों के लिए NPS की जगह UPS लागू करने की घोषणा भी सरकार ने की है। जबकि कर्मचारी संगठन OPS की मांग पर अड़े बैठे है

Leave a Comment