सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्री स्वेटर-जूते:लड़कियों के लिए सैनिक एकेडमी बनेगी; राइजिंग राजस्थान में 28 हजार करोड़ के एमओयू

*सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्री स्वेटर-जूते:लड़कियों के लिए सैनिक एकेडमी बनेगी; राइजिंग राजस्थान में 28 हजार करोड़ के एमओयू*राजस्थान के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को अब फ्री यूनिफॉर्म के साथ स्वेटर और जूते भी मिलेंगे। यही नहीं, प्रदेश में लड़कियों के लिए सैनिक एकेडमी की भी स्थापना होगीराइजिंग राजस्थान के तहत बुधवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित होटल में आयोजित एजुकेशन प्री समिट में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह जानकारी दी। इस दौरान राजस्थान के शिक्षा, उच्च शिक्षा खेल और कौशल एवं उद्यमिता विभाग में करीब 28 हजार करोड़ रुपए के 507 एमओयू हुएसीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हम राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देंगे। वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोलर सिस्टम की स्थापना, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम, फर्नीचर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में डाइनिंग हॉल तैयार किया जाएगा। प्रदेश में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों के विकास, स्कूलों में ब्लॉक लेवल पर खेल के स्टेडियम, ऑनलाइन परीक्षा सुविधा केंद्रों की स्थापना होगी*प्राइवेट सेक्टर में 6 लाख युवाओं को देंगे रोजगार*मुख्यमंत्री ने कहा- शिक्षा हमारे जीवन का प्रमुख आधार है। राइजिंग राजस्थान के तहत आज सबसे महत्वपूर्ण एमओयू हुए हैं, जो प्रदेश के युवाओं के भविष्य का निर्धारण करेंगे। भाजपा के संकल्प-पत्र में युवाओं को प्राइवेट नौकरियों के तौर पर भी 6 लाख जॉब देने का वादा किया गया थाहम सिर्फ राइजिंग राजस्थान के तहत ही 6 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएंगे। पर्यटन से लेकर ऊर्जा, चिकित्सा, शिक्षा, माइनिंग हर क्षेत्र में एमओयू हुए हैंयुवाओं को जापान और जर्मनी भेजेंगेभजनलाल शर्मा ने कहा- आने वाले समय में क्या आवश्यकता है, इसका एक एजेंसी से सर्वे करवाया जा रहा है। दूसरे देशों का सर्वे करवाने की भी जरूरत है कि वहां की क्या जरूरत है ताकि युवाओं को मौका मिल सकेहाल ही में उनके जापान दौरे में 15,000 युवाओं को नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार देने को लेकर एमओयू किया गया। इसी तरह जर्मनी ने एक लाख युवाओं की मांग की है। लेकिन, उन्हें पहले 20 हजार युवा देने और उनके शिक्षा के मापदंड के अनुसार यहां एजुकेशन हब बनाकर एग्जाम ऑर्गेनाइज कराने को कहा है

Leave a Comment