✒️ सरकार की पहली वर्षगांठ पर बड़े आयोजन की तैयारी सरकार करेगी 900 बड़े प्रोजेक्ट शुरू

साथ ही रोड, भवन, पीएचसी, स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य सौगातें भी दी जाएंगी, कुल 5 से 7 हजार विकास कार्यों का होगा उ‌द्घाटन और शिलान्यास, सरकार ने इन्हें लेकर 50 कलेक्टरों और सभी विभागों से मांगे प्रस्ताव, राजधानी से बटन दबाकर हो सकते हैं सभी उ‌द्घाटन और शिलान्यास, सबसे पहले बजट घोषणाओं के दबाए जाएंगे बटन, वहीं पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, सभी उ‌द्घाटन और शिलान्यास जयपुर से कराने की प्लानिंग पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा-‘विधायकों और स्थानीय प्रतिनिधियों को वंचित रखना ठीक नहीं, ‘स्थानीय नेताओं का नाम शिलापट्ट पर नहीं होने से होगा विरोध शुरू_*साथ ही रोड, भवन, पीएचसी, स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य सौगातें भी दी जाएंगी, कुल 5 से 7 हजार विकास कार्यों का होगा उ‌द्घाटन और शिलान्यास, सरकार ने इन्हें लेकर 50 कलेक्टरों और सभी विभागों से मांगे प्रस्ताव, राजधानी से बटन दबाकर हो सकते हैं सभी उ‌द्घाटन और शिलान्यास, सबसे पहले बजट घोषणाओं के दबाए जाएंगे बटन, वहीं पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, सभी उ‌द्घाटन और शिलान्यास जयपुर से कराने की प्लानिंग पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा-‘विधायकों और स्थानीय प्रतिनिधियों को वंचित रखना ठीक नहीं, ‘स्थानीय नेताओं का नाम शिलापट्ट पर नहीं होने से होगा विरोध

Leave a Comment