*सलूंबर में आखिरी राउंड में भाजपा की शांता देवी जीती:BAP के जितेश लीड पर थे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर सरकी**उदयपुर*जीती शांता मीणासलूंबर विधानसभा उप चुनाव-2024 में भाजपा की शांता मीणा ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने बाप पार्टी के जितेश कटारा को हराया। यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। यहां लगातार बाप पार्टी मुकाबले में आगे रही लेकिन धीरे-धीरे मॉर्जिन कम हुआ और आखिरी राउंड में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली