सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करवाने के लिए विशेष ग्राम सभा 20 दिसम्बर को

बाड़मेर 19 दिसंबर*सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करवाने के लिए शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैजिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव एवं पंचायतीराज विभाग के उप शासन सचिव के निर्देशानुसार 20 दिसंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को ग्राम विकास अधिकारियों के जरिए शुक्रवार को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करवाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के असत्यापित आवेदनों का सत्यापन करवानेे, निरस्त किए गए पेंशन आवेदनों के पात्रताधारी होने की स्थिति मे आवेदन दुबारा प्रारंभ करवाने एवं निरस्त किए गए पेंशन आवेदनों की सूची को विशेेष ग्राम सभा मे पढ़कर सुनाने एवं ग्राम पंचायत कार्यालय मे चस्पा करवाने के निर्देश दिए गए है उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को समस्त विशेष ग्राम सभाओं में निःशुल्क ई-मित्र ऑपरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने, सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक को विशेष ग्राम सभा में आधार, जनाधार अपडेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को संबंधित ब्लॉक विकास अधिकारियों का सहयोग करने एवं विशेष ग्राम सभाओं की प्रगति रिपोर्ट निदेशालय को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है

Leave a Comment