बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की पहल ‘नवो बाड़मेर ‘ का असर

जिला कलक्टर टीना डाबी के बाड़मेर शहर को साफ करने और सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक करने वाले अभिनव अभियान नवो बाड़मेर का परिणाम धरातल पर दिखने लगा है। बाड़मेर शहर में लोग अपने घरों का कचरा निर्धारित स्थान पर लगे डस्टबिन में डाल रहे हैं। डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए वाहन प्रत्येक घर पर आने लगे हैं और सफाई मित्र पूरी प्रतिबद्धता के साथ शहर को साफ करने सुबह पूरी उर्जा के साथ लग जाते हैं।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने पूरी प्रशासनिक मशीनरी को बाड़मेर शहर को साफ करने के लिए मोटिवेट किया हुआ है। जिसकी वजह से अब अधिकारी स्वतः स्फूर्त ढंग से शहर की साफ-सफाई को देखने के लिए सूरज की पहली किरण के साथ ही रवाना हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि शहर की साफ-सफाई की मॉनिटरिंग और पर्यवेक्षण के लिए 66 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगी हुई है। इसके साथ ही 15 अधिकारियों की लोगों की समझाइश करने तथा कचरा फैलाने वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही में लगी हुई है। गुरूवार को भी इन टीमों ने निर्धारित वार्डों में जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण और दूसरी टीम ने चालान कार्यवाही की। गुरूवार को कचरा फैलाने वाले 33 लोगों के चालान काटकर 4 हजार रूपए शास्ति के रूप में वसूल किए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि नवो बाड़मेर के तहत व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे घरों का कचरा डस्टबीन, कचरा संग्रहण वाहन में डालें। इस शहर को स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण – अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांपावत ने गुरूवार को वार्ड 1,2 और स्टेशन रोड़ पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों से मिलकर सफाई कार्य का फीडबैक लिया। उन्होंने आम लोगों से भी नवो बाड़मेर के तहत शहर को साफ करने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सफाई करने की अपील की।

विभिन्न वार्डों में चला सफाई अभियान – नवो बाड़मेर के तहत गुरूवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। नवो बाड़मेर अभियान के तहत बुधवार को नगर विकास न्यास के सचिव श्रवणसिंह राजावात ने वार्ड 53, 54 एवं 55 में, बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने वार्ड 3, 4 एवं 5 में, जिला कोषाधिकारी अधिकारी जसराज चौहान ने वार्ड 40 एवं 41 जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने प्रताप जी की प्रोल रोड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह ने वार्ड 35, रितेश रंजन ने वार्ड 15, 16 एवं 17, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री ने वार्ड 32, स्टेशन रोड़़, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, जिला आयोजना अधिकारी नखताराम ने वार्ड 45 एवं 47 आफिसर्स कॉलोनी, एसीपी कमलेश राठौड़ 37, 38, 39, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह ने वार्ड 10 एवं 11, सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसंवत गौड़ ने वार्ड 18 एवं 19 में, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, बाड़मेर तहसीलदार हुकमीचंद, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक प्रमोद वैष्णव समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित वार्डों में एकत्रित कचरे को हटवाया। इसके साथ ही डूर टू डोर कचरा संग्रहण का भी औचक निरीक्षण किया

Leave a Comment