*चौहटन पंचायत अब कहलाएगी नगर पालिका राज्य सरकार ने जारी किए आदेश*मौजूदा सरपंच, उपसरपंच एवं वार्डपंच अब कहलाएंगे क्रमश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदसरकार ने बजट सत्र में की थी चौहटन ,ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की बजट घोषणाशुक्रवार को नगर पालिका बनाने घोषित करने के आदेश जारी करने पर शुरू हुआ बधाईयों का दौरसैकड़ों लोगों ने चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए उन्हें दी बधाईयांइधर लोग कंचन कंवर को पहली चेयरमैन बनने को लेकर दे रहे बधाईयांवर्तमान सरपंच, उपसरपंच एवं वार्डपंचों को क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद के रूप में मिली मान्यतावर्तमान में कंचन कंवर , चौहटन सरपंच, व उपसरपंच हीरालाल,तथा 27 वार्ड सभी को मिला कर नगरपालिका कहलाएंगी
