चौहटन उपखंड मुख्यालय पर स्थित उप जिला चिकित्सालय अब जिला चिकित्सालय में हुआ क्रमोन्नत।बजट घोषणा वर्ष 2024- 25 में चौहटन के उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की की गई थी घोषणा।राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर जिला चिकित्सालय हेतु पदों की स्वीकृति की जारी।अब जिला चिकित्सालय में चार वरिष्ठ विशेषज्ञ,बारह कनिष्ठ विशेषज्ञ,तीन वरिष्ठ चिकित्साधिकारी,बारह चिकित्सा अधिकारी,एक दंत विशेषज्ञ तथा 46 नर्सिंग ऑफिसर श्रेणी प्रथम,8 श्रेणी द्वितीय तथा एक नर्सिग अधीक्षक सहित टेक्निशियन कैडर,मंत्रालयिक संवर्ग सहित कई अन्य पद किये गये है स्वीकृत।अब इस क्षेत्र के आमजन को आधुनिक चिकित्सा सुविधा के साथ ही एक्सपर्ट वरिष्ठ विषेषज्ञों की सेवाएं हो सकेगी उपलब्ध।चौहटन विधानसभा के निवासियों ने उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने पर चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल का जताया आभार।