राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन

14 दिसम्बर बाड़मेर- राज्य सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन शनिवार को जिला स्तरीय महिला सम्मेलन भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित हुआ उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में हुआ, जिससे बाड़मेर जिले के जिला स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल जुड़ाव रहा राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम के पश्चात जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, विधायक आदूराम मेघवाल, प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर टीना डाबी समेत अन्य अतिथियों ने राजीविका के माध्यम से लखपति दीदी और नमो ड्रोन दीदी को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र सौंपे। इसके साथ ही राजीविका के तहत ही 580 स्वयं सहायता समूहों को 87 लाख रूपए और महिला निधि ऋण योजना के तहत 1 करोड़ 3 लाख 27 हजार 968 रूपए के चैक प्रतिकात्मक रूप से प्रदान किए गए। इस अवसर पर ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2 लाभार्थियों को 1500 रूपए और लाडो प्रोत्साहन योजना के 2 लाभार्थियो ंको 2500 रूपए के चैक सांकेतिक रूप से सौंपे गए इसके साथ उर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत ई-कुकिंग सिस्टम सौंपकर सम्मानित किया गयाकार्यक्रम को सम्बाधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं गोपालन, पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की आधी आबादी बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार बनते हुए पहला फैसला महिला सुरक्षा के हित में लेते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया गया। इसके साथ ही महिलाओ के सरकारी नौकरियों में अधिक प्रतिनिधित्व के लिए पुलिस में 30 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गयाउन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसी तरह राजीविका के माध्यम से लखपति दीदी और ड्रोन दीदी का अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि आधी आबादी आज के समय में किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हैं। हमारी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही निरंतर नौकरियों के अवसर पर सृजित कर रही है। कार्यक्रम को विधायक आदूराम मेघवाल, प्रियंका चौधरी, महंत प्रतापपुरी, विषश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् श्री सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह चांदावत,समाजसेवी दिलीप पालीवाल, स्वरूप सिंह खारा, दीपक कड़वासरा, रमेश सिंह इंदा, उपखंड अधिकारी वीरमाराम सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी*बाड़मेर के चारों विधानसभाओं मे शुरू हुए 20 नए आंगनबाड़ी केन्द्र* मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जिले की चारों विधानसभाओं को 20 नए आंगनबाड़ी केन्द्रों की सौगात दी । जिसके तहत यह केन्द्र जिले में शुरू किए गए उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना प्रारंभ की इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने पर सप्ताह में 3 दिन 3 से 6 वर्ष के बच्चों को दूध पिलाया जाएगा *50 छात्राओं को प्रदान की गई स्कूटी*कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना और देवनारायण स्कूटी योजना, इन्दिरा प्रियदर्षनी स्कूटी योजना के 50 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई

Leave a Comment