देवली-उनियारा विधानसभा सीट उपचुनाव का रिजल्ट:बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 40 हजार 914 मत से जीते, दूसरे नंबर पर निर्दलीय और तीसरे पर कांग्रेस रही।
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली है। यहां बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने 40 हजार 914 मत से जीत दर्ज की है। बीजेपी को एक लाख 259, नरेश मीणा को 59 हजार 345 और कांग्रेस को 31 हजार 138 मत मिले। यहां कुल 20 राउंड गिनती हुई। 16वें राउंड में स्थिति साफ हो गई थी। बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर ने 41 हजार से अधिक मतों से लीड बना ली थी। 15वें राउंड में कुल एक लाख 53 हजार 887 मतों की गणना हुई है। इसमें बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से 41 हजार 800 मतों से आगे हैं। राजेंद्र गुर्जर को बारहवें राउंड तक कुल 82 हजार 532 मत मिले हैं।
वहीं, कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा को 23 हजार 636 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 42 हजार 570 मत मिले है। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में वोटों की काउंटिंग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में की जा रही है। होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हो चुकी है। अन्य मतों की गणना चल रही है।
मतगणना के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र कवरियां की तबियत बिगड़ गई। बाद में मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया।
मतगणना के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र कवरियां की तबियत बिगड़ गई। बाद में मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया।
13 नवंबर को हुए उप चुनाव में कांग्रेस-भाजपा सहित आठ प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने मतदान किया था। यहां 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। महिलाओं ने 63.08 एवं पुरुषों ने 67.44 प्रतिशत मतदान किया। इस सीट से भाजपा के पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा, राइट टू रिकॉल पार्टी के योगेश शर्मा एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शकील उर रहमान, नरेश कुमार मीना, दिनेश कुमार, प्रहलाद सैनी एवं जसराम चुनाव मैदान में हैं।
मगणना को लेकर प्रशासन की ओर से शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। सुरक्षा की दृष्टि से थ्री लेयर में आठ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। इन व्यवस्थाओं का शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा, सामान्य पर्यवेक्षक आशीष ठाकरे ने मतगणना स्थल पहुंचकर जायजा लिया