चौरासी से बाप प्रत्याशी अनिल कटारा की बड़ी जीत

बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा 23842 वोट से जीते:कहा- जीत को लेकर पूरी तरह से थे आश्वस्त, लोगों के भरोसे पर उतरूंगा खरा

डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा ने 23842 वोटों से जीत दर्ज की है। बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा को 88389 मत मिले। वहीं भाजपा के कारीलाल को 64547 मत और कांग्रेस के महेश रोत को 15860 मत मिले।

मतगणना के दौरान ईवीएम में आई खराबी
मतगणना के दौरान बूथ संख्या 205 गांव रोहेड़ा की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई है। अधिकारी ईवीएम मशीन को चेक कर रहे हैं।

होम वोटिंग के 12 पोस्टल बैलेट खारिज
चौरासी विधानसभा सीट पर होम वोटिंग कराने गई टीम की लापरवाही भी सामने आई। 315 में से 12 पोस्टल बैलेट खारिज हुए हैं। टीम इंचार्ज (पीआरओ) के साइन या सील नहीं होने से 12 मत खारिज किए गए हैं

Leave a Comment