माउंट आबू का अद्भुत नजारा

सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू का यह रमणीय स्थल है जहाँ पर जाकर देखने पर प्रकृति का अद्भुत नजारा नजर आता है। जहाँ पर अर्बुदा माता का मन्दिर तथा उपर पहाड़ी पर दत्रातेय भगवान का मन्दिर स्थित है। उपर पहाड़ी से सनसेट का अद्भुत दृश्य नजर आता है।

श्री वीरात्रा माता मंदिर चौहटन की ऐतिहासिक कहानी

वांकल माता के प्रसिद्ध धाम विराट माता मंदिर का यह अनुपम दृश्य है। विराट माता मंदिर 1200 सीढ़ियो के ऊपर पहाड़ी पर स्थित है आप लोग इस भव्य मंदिर के दर्शनार्थ दर्शन पधारें