बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘धर कर भर‘‘ मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाडमेर, श्री जीवनलाल वृताधिकारी वृत चौहटन के निकट सुपरविजन मे श्री सोमकरण नि.पु थानाधिकारी मय टीम द्वारा अपहरण कर फिरोती लेने के मामले मे करीब डेढ साल से फरार 5 हजार रुपये के ईनामी व थाना चौहटन के टाँप-10 मे चयनित अपराधी कमलेश कुमार को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कीकार्यवाही पुलिस- डोसी अस्पताल चौहटन से एक युवक का अपहरण कर फिरोती लेने के संबंध में दर्ज प्रकरण सख्या 164 दिनाक 20.07.2023 धारा 342, 323, 382, 364ए, 506 भादस पुलिस थाना चोहटन मे मुलजिम कमलेश कुमार पुत्र प्रभुराम जाति विश्नोई निवासी जालबेरी पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर जो वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसकी दस्तयाबी हेतु थाना पर अलग अलग टीमो का गठन कर लगातार मुलजिम के रहवासी ठिकानो पर दबिश दी गई मगर मुलजिम शातिर प्रवृति का होने से लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। मुलजिम के वर्तमान रहवासी ठिकानो का पता किया जाकर विशेष निगरानी रखना शुरू की। आज दिनांक 07.11.2024 को मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस थाना सिणधरी के जाब्ता के सहयोग से मुलजिम कमलेश कुमार को ग्राम भटाला पुलिस थाना सिणधरी क्षेत्र से दस्तयाब कर बाद पुछताछ के गिरफतार करने मे सफलता हासिल की। मुलजिम लम्बे समय से फरार होने से इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त कार्यवाही मे श्री हरलाल पुनिया कानि 1714 पुलिस थाना चौहटन व श्री सुखदेव कानि 1815 पुलिस थाना सिणधरी की विशेष भुमिका रही।