b bभजनलाल कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले

*भजनलाल शर्मा सरकार कैबिनेट का फैसला*अब दलितों की जमीन का कन्वर्जन बहुत कम रेट पर होगा दलितों को जमीन बेचने की जरूरत नहीं होगी।राजस्थान सरकार की CM भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट के बड़े फैसले*उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा की प्रेस ब्रीफ़िंग में वापसी । जोगाराम पटेल के साथ प्रेसवार्ता में मौजूदगी 9 नई पॉलिसी जारीसातवें वित्त आयोग का गठन विकसित भारत का संकल्पअध्यक्ष और सदस्य मुख्यमंत्री तय करेंगेभरतपुर और बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी। रिटायर्ड IAS खेमाराम की अध्यक्षता में वेतन विसंगति को दूर करने का प्रयास कांस्टेबल के लिए शैक्षणिक भर्ती सेवा नियम में अब केवल 12वीं पास को ही मौक़ा*भजनलाल शर्मा सरकार की कैबिनेट का फैसला*नौ पॉलिसी को मिली मंजूरी*1. 7 वें वित्त आयोग का गठन 2. नगरीय विकास: भरतपुर व बीकानेर में विकास प्राधिकरण बनेगा*राजस्थान की जीडीपी 2047 तक आठ फ़ीसदी ले जाने का लक्ष्य*खनिज उद्योग में एक करोड़ लोगों को रोज़गार देने का लक्ष्यवर्तमान में 35 लाख लोगों को मिल रहा रोज़गारSC ST के विकास के किए ज़मीन से जुड़े मामलों में संसोधन ज़मीन कन्वर्ट करवाने के लिए तहसीलदार ही अधिकृत, बेहद कम खर्चें में हो सकेगा काम सामरिक दृष्टि से भी लिये गये अहम निर्णय तारफ़ेसिंग के पास सड़क बने उसके लिए ज़मीन आवंटन किया जाएगा। राजस्थान में धर्म परिवर्तन बिल पास करने के लिए विधानसभा सत्र में पेश होगा संविधान के आर्टिकल 25 के प्रावधानों और आर्टिकल 26 के तहत शक्तियाँ दी जाने का प्रावधान तीन चरणों में सजा का प्रावधान तीन से दस वर्ष की सजा किसी को प्रलोभन देकर, लालच देकर धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कानून एक से पांच साल की सजा लव जिहाद वालों के खिलाफ 5 साल की सजा का होगा प्रावधान।

Leave a Comment