रीट आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आएगा DELED प्रथम वर्ष का परिणाम।

राज्य के 377 डीएलएड कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के लगभग 26 हजार अभ्यर्थी फरवरी 2025 में प्रस्तावित रीट पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।डीएलएड कॉलेजों में पढ़ने वाले इन अभ्यर्थियों की प्रथम वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट रीट परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले घोषित कर दिया जाएगा। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा 22 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का टाइम टेबल 11 नवंबर को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 15 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष में अध्यनरत अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को समाप्त होगी। परीक्षा समाप्त होते ही दो से तीन सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। ताकि विद्यार्थी रीट परीक्षा के लिए होने वाले आवेदन की प्रक्रिया में शामिल हो सके। विदित रहे।

Leave a Comment