डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47 वे राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रम्प बने अमेरिका के 47 वे राष्ट्रपति

सयुंक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर इतिहास रच दिया है। तथा ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्र पति बने है। इससे पहले 2016 में ट्रंप पहली बार राष्ट्र पति बने थे तथा 2020 के चुनावो में भी वे रिपब्लिक पार्टी की और से उम्मीदवार थे परंतु उस समय डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन जीत गए थे। परंतु 2024 के चुनाव में ट्रंप ने इतिहास रच दिया। स्विंग राज्यो के नाम से मशूहर सातों स्टेट में से 6 स्टेट ट्रंप ने जीत लिए और यही इनकी जीत का बड़ा कारण बना। आज से दो – तीन माह पूर्व कमला और ट्रंप में जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही थी परंतु ट्रंप पर हुए आंतकी हमले के बाद उनके प्रति थोड़ी सहानुभूति भी रही तथा चुनाव से कुछ समय पहले ट्रंप और मजबूत हो गए। तथा दोनों सदनों में ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में दो बार महिला उम्मीदवार को हराने वाले प्रथम राष्ट्रपति बने है। तथा यह रिकॉर्ड आज तक कायम रहा की अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी। वहीं ट्रंप की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई बड़े नेताओ ने शुभकामनाएं दी है। वहीं जीत के बाद ट्रंप ने भगवान का शुक्रिया मनाया और कहा की उनकी कृपा से ही चुनाव जीता हूँ और आज जीवित हूँ। अमेरिका के लिए कुछ अच्छा करने के लिए ही भगवान ने मेरी जान बचाई। में अमेरिकी लोगो के लिए सब कुछ करूँगा।

परिणाम के लिए – Click

Leave a Comment