अब LPG सब्सिडी के लिए राशन कार्ड में LPG ID की EKYC जरूरी।

मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना राजस्थन सरकार ने अब एक बड़ी घोषणा की है। पहले रसोई गैस सब्सिडी केवल उज्जवला योजना व BPL राशन कॉर्ड धारको को ही मिलती थी परंतु अब खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से जुड़े सभी लाभार्थियों को इस योजना में लाभांवित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत NFSA से जुड़े हुए LPG कनेक्शन धारियो को राशन डीलर के पास जाकर LPG ID की EKYC करवानी होगी। जिसकी प्रकिया निम्नानुसार है-

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी! 📝

राजस्थान में खाद्य विभाग ने रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए सीडिंग अभियान शुरू किया है।

क्या आवश्यक है?

  • 17 अंकों की एलपीजी आईडी
  • आधार की सीडिंग
  • ई-केवाईसी

कैसे मिलेगा लाभ?

  • राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी।
  • रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध होगा।

किन्हें मिलेगा लाभ?

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • बीपीएल परिवार
  • खाद्य सुरक्षा के चयनित लाभार्थी

महत्वपूर्ण तिथि

  • 5 नवंबर से गेहूं वितरण कार्य के साथ अभियान आरंभ होगा।

लाभार्थियों को सलाह

  • गेहूं का वितरण 5 नवंबर से ही किया जाएगा।
  • आधार नंबर राशन कार्ड में पहले से सीड नहीं है, तो राशन की दुकान पर जाकर अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी होगी।
  • गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने जाएं।
वेबसाइट पर जाने के लिए – Click

Leave a Comment