जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा विभाग में शीघ्र सभी पदोन्नति (डी पी सी) करने के निर्देशों के बाद आज विभाग में 11911 कार्मिकों की पदोन्नति सूची जारी की गई। आज जारी की गई पदोन्नति सूची में 88 उपाचार्य,485 प्रधानाध्यापक,24 उप जिला शिक्षाधिकारी,20 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड -1, 3564 प्राध्यापक (विभिन्न विषय ) वर्ष 21 – 22 तथा 6966 प्राध्यापक (विभिन्न विषय ) वर्ष 22 -23 शामिल है। इसके अतिरिक्त 663 शारीरिक शिक्षक और 93 पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल है।शिक्षा विभाग में डीपीसी पिछले काफी से समय से लंबित थी। जिसको लेकर माननीय शिक्षा मंत्री चिंतित थे तथा अधिकारियों को डीपीसी तुरंत करने के निर्देश दिए थे।शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा की डीपीसी की प्रक्रिया अभी रुकेगी नहीं तथा विभाग में शेष रही पदोन्नति की सूचियां भी शीघ्र ही जारी की जाएगी। इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पदोन्नत हुए सभी कार्मिकों को शीघ्र ही पदस्थापन कर दिया जाएगा।