एक्सपीरिंशियल लर्निंग कार्यक्रम में युवाओं से आवेदन आमंत्रित

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से माई भारत पोर्टल पर नगर परिषद बाड़मेर के साथ एक माह की अवधि के अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि इसके लिए आवेदक सीनियर सैकेंडरी उत्तीर्ण एवं 15 से 29 आयु वर्ग का होना चाहिए। यह युवा एक माह तक प्रति दिन 4 घंटे नगर परिषद के स्वच्छता प्रभाग एवं हेल्प डेस्क संबंधित कार्य से जुड़कर नागरिकों की सहायता का कार्य करेंगे। उन्हांेने बताया कि आवेदन के लिए माई भारत पोर्टल mybharat.gov.in पर पंजीयन कर प्रोफाइल में शैक्षणिक योग्यता पूर्ण रूप से अपडेट करनी होगी इसके उपरांत आवेदक एक्सपीरिंशियल लर्निंग सेक्शन में जिले के अनुसार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने के बाद माई भारत की तरफ से डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा यह कार्यक्रम 27 दिसंबर से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है

Leave a Comment