राजस्थान का एकीकरण :- राजस्थान के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ इसमें 8 वर्ष 7 माह 14 दिन लगे।आजादी के समय राजस्थान में 19 रियासते की 3 ठिकाने और 1 केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था।ठिकाने – लावा, कुशलगढ़, नीमराना ठिकाना।राजस्थान के एकीकरण के चरण • एकीकरण की प्रक्रिया में शामिल होने वाली पहली रियासत अलवर और अंतिम रियासत सिरोही अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र थे। • राजस्थान में सबसे पुरानी रियासत मेवाड़ और सबसे नई रियासत झालावाड़ थी। • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत जोधपुर और सबसे छोटी शाहपुरा थी राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत टोंक थी।प्रथम चरण – मत्स्य संघतिथि – 18 मार्च 1948सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – अलवर भरतपुर धौलपुर करौली नीमराना ठिकाना।राजधानी- अलवरउद्घाटनकर्ता – एन. वी. गाडगिलप्रधानमंत्री – शोभाराम कुमावत (अलवर से)राजप्रमुख – उदयभान सिंह (धौलपुर शासक)नामकरण – के. एम्. मुंशीद्वितीय चरण – पूर्व राजस्थान संघतिथि – 25 मार्च 1948सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – टोंक (ठिकाना—लावा), बूंदी, कोटा, झालावाड़, शाहगढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा (ठिकाना—कुशलगढ़) और किशनगढ़।उद्घाटनकर्ता – एन. वी. गाडगिलप्रधानमंत्री – गोकुल लाल ओसवा (शाहपुरा)राजप्रमुख – भीम सिंह (कोटा)उपराजप्रमुख – बहादुरसिंह (बूंदी)तृतीय चरण – संयुक्त राजस्थानतिथि – 18 अप्रैल 1948सम्मिलित रियासत – उदयपुर रियासतराजधानी – उदयपुरउद्घाटनकर्ता – पं. जवाहर लाल नेहरुप्रधानमंत्री – माणिक्यलाल वर्मा (उदयपुर)राजप्रमुख – भूपाल सिंह (उदयपुर)उपराजप्रमुख – भीम सिंह (कोटा)चतुर्थ चरण – वृहत राजस्थानतिथि – 30 मार्च 1949सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – संयुक्त राजस्थान में जयपुर जोधपुर जैसलमेर बीकानेर रियासतें शामिल।राजधानी – जयपुरउद्घाटनकर्ता – सरदार वल्लभ भाई पटेलप्रधानमंत्री – हीरालाल शास्त्री (जयपुर)महाराजप्रमुख – भूपाल सिंह (उदयपुर)राजप्रमुख – मानसिंह दितीय (जयपुर)उपराजप्रमुख – भीम सिंह (कोटा)पंचम चरण – संयुक्त वृहत राजस्थानतिथि – 15 मई 1949सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – वृहत राजस्थान में मत्स्य संघ शामिल।राजधानी – जयपुरसम्मलित रियासतें – वृहद राजस्थान और मत्स्य संघप्रथम मुख्यमंत्री – हीरा लाल शास्त्रीराजप्रमुख – मानसिंह दितीय (जयपुर)षष्ठम चरण – राजस्थान संघतिथि – 26 जनवरी 1950सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – संयुक्त वृहद राजस्थान एवं सिरोही राजस्थान में शामिल।आज ही के दिन इस भौगोलिक क्षेत्र को आधिकारिक राजस्थान नाम मिला।राजधानी – जयपुरमुख्यमंत्री – हीरा लाल शास्त्रीराजप्रमुख – मानसिंह दितीय (जयपुर)सप्तम चरण – राजस्थानतिथि – 1 नवम्बर 1956अजमेर-मेरवाड़ा, आबू-देलवाड़ा व मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का सुनील टप्पा गाँव राजस्थान में शामिल।सिरोंज उपखण्ड मध्यप्रदेश को दिया गया।राजधानी – जयपुरमुख्यमंत्री – मोहन लाल सुखाडियाप्रथम राज्यपाल – गुरुमुख निहालसिंह