*अपार आईडी, अपार समस्याएं:स्कूलों के पास न आधार बनाने की व्यवस्था, ना संशोधन की; पैरेंट्स ने सहमति नहीं दी तो अटकेगा काम*यूनिक आईडी परमानेंट एजुकेशन नंबर (पीईएन) के लिए प्रदेश के स्कूलों में चल रहे अॉटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) में शिक्षकों को अपार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ विभाग इस काम को जल्द पूरा करने का दबाव डाल रहा है। वहीं, अपार आईडी की गाइडलाइन के कई बिंदुओं को लेकर शिक्षक परेशान हैंअपार का निर्माण भारत सरकार के यू-डाइस प्लस पोर्टल से किया जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि विद्यालय का शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में यू-डाइस प्लस पोर्टल सक्रिय हो। साथ ही विद्यार्थी की यू-डाइस पोर्टल पर और आधार कार्ड में डिटेल समान हो। अगर कुछ भी मिसमैच हुआ तो आधार या स्कूल रिकाॅर्ड को अपडेट कराना जरूरी है, लेकिन विभाग के पास आधार को अपडेट करने की कोई व्यवस्था नहीं है। कई विद्यार्थियों के पास तो आधार ही नहीं है। इसके अलावा अभिभावक की सहमति भी जरूरी है। इसमें अभिभावक की शैक्षणिक योग्यता भी पूछी जा रही है, लेकिन कई अभिभावक बताना नहीं चाहते। इसके अलावा अगले माह अर्द्धवार्षिक परीक्षा हैऐसे में कोर्स पूरा करे या रिवीजन कराए या इस काम को पूरा करे। इसको लेकर भी शिक्षक परेशान हैं। क्या किया जाए। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवकरण गुर्जर का कहना है कि इसके लिए विभाग को पीईईओ स्तर पर कैंप लगाना चाहिए, ताकि जिनके आधार में संशोधन कराना है, वे करा सकें। नए बनाने की जरूरत हो तो नया आधार भी बन सके*यू-डाइस प्लस पर विद्यार्थी का डाटा स्कूल द्वारा सत्यापित होना जरूरी*अपार आईडी के लिए यू-डाइस प्लस पर विद्यार्थी का डाटा स्कूल द्वारा सत्यापित होना चाहिए। बच्चे के पास आधार होना चाहिए। इसके बिना अपार आईडी जेनरेट नहीं होगी। पोर्टल पर माता-पिता, अभिभावक का सही मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए। जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड के लिए नजदीकी पंजीकरण केंद्र पर आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगाविद्यार्थी का यू-डाइस प्लस पोर्टल पर आधार में उपलब्ध डाटा नाम, माता-पिता, अभिभावक का नाम, जन्म दिनांक सहित अन्य जानकारी समान होनी चाहिए। यदि सूचनाएं समान नहीं है, तो अपार आईडी का निर्माण नहीं हो पाएगा। आदेश में कहा कि जिनका डाटा समान नहीं है। वे समय रहते स्कूल रिकाॅर्ड व आधार में अपडेट कराना होगा
अपार ID के लिए लिंक – Click |